भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से उम्मीद की जा रही है कि वे लंबे समय से खराब फॉर्म से उबरकर मंगलवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आक्रामक टीम के साथ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे।
जब से सूर्यकुमार ने पिछले साल कप्तान का पद संभाला है, तब से भारत ने शायद ही कोई गलती की हो, लेकिन उनका खुद का फॉर्म गिर गया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज के लिए बीता साल सबसे कम अच्छा रहा, क्योंकि उन्होंने 17 पारियों में 26.81 की औसत से कुल 429 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले साल 2021 में करीब 35 की औसत से रन बनाए, इसके बाद अगले दो सालों में उन्होंने इसे 45 से ज्यादा तक बढ़ाया। मुंबई के 34 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और वनडे चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्हें खुद को साबित करना होगा।