Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं रोहित शर्मा, बचपन के कोच दिनेश लाड ने जताया भरोसा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना ​​है कि उनका शिष्य अगले दो-तीन साल तक खेलना जारी रख सकता है। उनके मुताबिक रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। कोच दिनेश लाड का मानना है कि 37 साल के हो चुके रोहित क्रिकेट के मैदान पर कब तक दिखेंगे ये काफी हद तक उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

कोच लाड को लगता है कि रोहित 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि रोहित लंबे वक्त तक खेलें और डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप दोनों जीतने का लक्ष्य रखें। वे चाहते हैं कि रोहित अपने करियर के आखिर तक टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तीनों खास ट्रॉफियां अपने पास रखें। कोच लाड ने मैदान पर बेहतरीन खेल दिखा रहे युवा क्रिकेटरों की भी तारीफ की।