Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं रोहित शर्मा, बचपन के कोच दिनेश लाड ने जताया भरोसा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना ​​है कि उनका शिष्य अगले दो-तीन साल तक खेलना जारी रख सकता है। उनके मुताबिक रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। कोच दिनेश लाड का मानना है कि 37 साल के हो चुके रोहित क्रिकेट के मैदान पर कब तक दिखेंगे ये काफी हद तक उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

कोच लाड को लगता है कि रोहित 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि रोहित लंबे वक्त तक खेलें और डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप दोनों जीतने का लक्ष्य रखें। वे चाहते हैं कि रोहित अपने करियर के आखिर तक टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तीनों खास ट्रॉफियां अपने पास रखें। कोच लाड ने मैदान पर बेहतरीन खेल दिखा रहे युवा क्रिकेटरों की भी तारीफ की।