Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: उभरते सितारों की दहाड़... म्हात्रे, ब्रेविस और उर्विल ने CSK को सीजन की दी विदाई

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भले ही आईपीएल 2025 में अपने अभियान को तालिका में सबसे निचले पायदान पर खत्म किया हो, लेकिन उन्होंने उम्मीदों से भरे एक भविष्य की दमदार झलक पेश की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, पांच बार के चैंपियन ने प्लेऑफ की ओर बढ़ रहे गुजरात टाइटंस (जीटी) को 83 रनों से हरा दिया, जिसमें उनके युवा खिलाड़ी- आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस ने दमदार प्रदर्शन किया।

अस्थिरता और फॉर्म में गिरावट से भरे एक मुश्किल सीजन के बाद ये सीएसके की उभरती हुई प्रतिभाएं थीं जिन्होंने अपने अंतिम गेम में फैंचाइजी में नई ऊर्जा और उम्मीद भरी। 17 साल के आयुष म्हात्रे ने केवल 17 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर शुरुआत में ही लय बना ली। इसमें पावरप्ले में अरशद खान की गेंद पर 28 रन की पारी भी शामिल थी। उनके आक्रामक खेल ने जीटी को लगभग तुरंत ही बैकफुट पर ला दिया।

मध्य सत्र में शामिल किए गए उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम की लय को और मजबूत किया। उन्होंने लेग साइड में अपनी तेज गेंदबाजी और ताकत का परिचय दिया। डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन डेथ ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए 23 गेंदों पर पांच छक्के और चार चौके की मदद से 57 रन बनाए। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 230 का स्कोर बनाया।

गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का पूरा साथ दिया। युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि खलील अहमद और रवींद्र जडेजा ने दबाव बनाए रखा। जीटी शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और बी साई सुदर्शन (41) और शाहरुख खान (19) की पारी के बावजूद 147 रन पर ढेर हो गई।

हालांकि सीएसके आठ अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर रही, लेकिन म्हात्रे, उर्विल, ब्रेविस और कंबोज का उभरना टीम की सफल वापसी का संकेत देता है। लंबे समय से अनुभवी सितारों पर निर्भर रहने वाली टीम के लिए रविवार का प्रदर्शन के संदेश था कि अगली पीढ़ी तैयार है और निडर है।