Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IPL 2025: ऋषभ पंत का बल्ले से नाकामी का सिलसिला जारी, MI के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत की नाकामी का सिलसिला जारी है। वे एक बार फिर अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई।

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत से बड़ी पारी की आस थी लेकिन पांड्या ने उन्हें डगआउट में वापस भेजकर एलएसजी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आईपीएल 2025 में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि बल्ले से उनकी नाकामी का सिलसिला नहीं टूट रहा। पंत पहले मैच में छह गेंदें खेलने के बाद खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 15 रन, तीसरे मैच में पांच गेंदों पर दो रन और चौथे मैच में छह गेंदों पर सिर्फ दो रन ही बनाए।