Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

Ranji Trophy: ऋषभ पंत ने भी किया निराश, सिर्फ 1 रन पर खत्म हुई पारी

भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।

पंत ने गुरुवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड में सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान 10 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। 27 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिसंबर 2017 के बाद से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा भी सौराष्ट्र की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिट होने की स्थिति में सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही इन खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए खुद को उपलब्ध रखा।