Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

IPL 2025 में राहुल द्रव‍िड़ को मिली बड़ी ज‍िम्मे‍दारी, बने RR के हेड कोच

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को (IPL) 2025 में बड़ी ज‍िम्मेदारी मिली है. वह आईपीएल के 2025 सीजन से पहले राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं. ध्यान रहे इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के राहुल द्रव‍िड़ हेड कोच थे.

राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है. वह 2013 में टीम के कप्तान थे और उन्हें चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक ले गए थे. बाद में 2014 और 2015 में उन्होंने टीम के मेंटर की भूमिका निभाई, जब टीम आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी.2015 से, राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से जुड़ गए. वह भारतीय अंडर-19 और भारत ए टीमों के मुख्य कोच रहे, फिर एनसीए में अध्यक्ष बने, और आखिरकार अक्टूबर 2021 से सीनियर टीम के मुख्य कोच का पद संभाला.