Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

ICC CT 2025: दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने शनिवार को ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। अफ्रीकी टीम ने 180 रन का टारगेट 29.1 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। डेविड मिलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं, जोस बटलर ने 21 और जोफ्रा आर्चर ने 25 रन का योगदान दिया। मार्को यानसन और वायन मुल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए।

रन चेज में रासी वान डर डसन ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासन 64 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 122 बॉल पर 127 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें एलिमिनेट हो गईं।