Buchi Babu Tournament: भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को महाराष्ट्र की ओर से अपना डेब्यू करते हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। 25 साल के शॉ ने पहली पारी में 122 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रन पूरे किए। उन्होंने कुल 141 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल की गेंद पर स्टंप कर दिया गया।
मैच के दूसरे दिन जब महाराष्ट्र की टीम 71 रन की अच्छी शुरुआत के बाद सिर्फ 15 रन के अंदर 4 विकेट गंवा चुकी थी, तब शॉ ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले सचिन धस के साथ ओपनिंग साझेदारी की और फिर सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की अहम भागीदारी की। अपना शतक पूरा करने के बाद शॉ ने शांत तरीके से बल्ला उठाया और साथी खिलाड़ी को गले लगाया।
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई की जगह महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया था, ताकि अपने करियर को एक नई दिशा दे सकें। कभी अंडर-19 वर्ल्ड कप और टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन से भारत के भविष्य के सितारे माने जाने वाले शॉ को खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से पिछली रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया था। शॉ ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में खेला था और आईपीएल 2024 की नीलामी में पहली बार अनसोल्ड रह गए थे।