Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

विराट के साथ अभ्यास करना एक प्रतियोगिता की तरह होता है: नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली के साथ अभ्यास करना एक प्रतियोगिता की तरह होता है। कोहली ने कहा, "जब हम अभ्यास करते हैं तो ये हमेशा एक प्रतियोगिता की तरह होता है। मैं लंबे समय से विराट के साथ खेल रहा हूं। अभ्यास में मैं हमेशा उनके साथ बहुत मजा करता हूं। जब से मैंने उनके साथ खेलना शुरू किया है, हमेशा आउट होने का मौका मिलता है। नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं बस अपनी तैयारी देख रहा था। मेरे लिए इससे बेहतर क्या होगा क्योंकि वो मेरी टीम में है। अभ्यास अच्छा था। हमने सुबह फील्डिंग सेशन रखा, सब कुछ अच्छा था।"

जब सैनी से उनके गुरुवार को होने वाले मैच की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो मुकाबले के लिए तैयार हैं। सैनी ने कहा, "बढ़िया रहा आज का प्रैक्टिस सेशन हमारा, कल भी अच्छा रहा। कल मैच है जैसे तो ज्यादा प्रैक्टिस नहीं थी, पर ये था कि जितना कॉन्फिडेंस चाहिए प्रैक्टिस में हो जाए, तो कल के लिए अच्छा रहा।" दिल्ली गुरुवार से रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग चरण के एलीट ग्रुप डी मैच में रेलवे से भिड़ेगी।