Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

Noida: पायनियर क्लब ने जीएनसीसी को 98 रनों से हराया, सत्यम सांगू बने मैन ऑफ द मैच

Noida: आज खेले गए तीसरे मैच में में पायनियर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीएनसीसी को एकतरफा मुकाबले में 98 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पायनियर क्रिकेट क्लब ने बेहतरीन शुरुआत की और निर्धारित 15 ओवरों में केवल 2 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ सत्यम सांगू ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 36 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उनके साथ इशु शर्मा ने भी शानदार 43 रन (26 गेंदों) की पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएनसीसी की टीम पायनियर के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 14 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सकी। हिमांशु ने सर्वाधिक 18 रन और करण शर्मा ने 15 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

पायनियर की ओर से गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। युवराज नागर ने 4 और हर्ष भाटी, यश गर्ग ने 2-2 विकेट लिए, वहीं ऑलराउंडर सत्यम सांगू ने भी अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित करते हुए 2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट झटके। शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए सत्यम सांगू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं हिमांशु को फाइटर ऑफ़ द मैच के लिए सम्मानित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका राजीव चौधरी और वेद चौधरी ने निभाई, जबकि स्कोरर अतुल पाल रहे। इस जीत के साथ पायनियर क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और भी मज़बूत कर ली है।