Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

पैट कमिंस ने चोट से उबरने के लिए 4-6 हफ्ते का समय किया तय, गेंदबाजी पर लगा पूरी तरह ब्रेक

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कमर की हड्डी में खिंचाव की चोट से उबरने के लिए 4-6 हफ्ते का समय तय किया है। उन्होंने कहा है कि वो इस दौरान गेंदबाजी से पूरी तरह ब्रेक लेंगे और बहुत कम दौड़ेंगे। 32 साल के पैट कमिंस को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो शील्ड मैचों से भी बाहर रह सकते हैं और 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम में वापसी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

क्रिकेट.कॉम.एयू ने कमिंस के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि मैं कम से कम एक महीने, शायद छह हफ्ते, बाहर रहना चाहूंगा लेकिन मैंने अभी तक इस बारे में गहराई से नहीं सोचा है। अभी भी इंतजार करना होगा। हमारे पास काफी समय है, इसलिए जब हम वापसी करेंगे तो हम वापसी का रास्ता तय करेंगे।"

कमिंस ने आगे कहा, "फिलहाल अगले कुछ हफ्तों में मौसम काफी हल्का है। ज्यादा दौड़ना नहीं है और गेंदबाजी भी नहीं करनी है।" लगभग दो महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान कप्तान को पीठ में दर्द महसूस हुआ था और स्कैन में कमर की हड्डी में खिंचाव दिखा था। कमिंस ने आगे कहा कि उनकी गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप में उनकी भरपाई करने के लिए पर्याप्त गहराई है।

उन्होंने कहा, "हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं। बहुत सारी योजनाएं बनाई जाती हैं। यह सिर्फ एक महीने पहले की बात नहीं है, बल्कि 12 महीने पहले की बात है। उम्मीद है कि झाई रिचर्डसन जैसा कोई खिलाड़ी गर्मियों के कुछ समय के लिए उपलब्ध रहेगा।" किसी प्रमुख गेंदबाज के चोटिल होने की स्थिति में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड भी विकल्प हैं।