Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

पाकिस्तान 270 रन पर ऑलआउट, साउथ अफ्रीका से शम्सी ने 4, यानसन ने 3 विकेट लिए

पाकिस्तान ने 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। सऊद शकील और शादाब खान क्रीज पर हैं। बाबर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कॉट बिहाइंड हो गए।

बाबर को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा। इफ्तिखार अहमद 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी तबरेज शम्सी ने आउट किया।

वनडे वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 46.4 ओवर में 270 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका से स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए। वहीं मार्को यानसन को 3 और जेराल्ड कूट्जी को 2 विकेट मिले। एक विकेट लुंगी एनगिडी को मिला।

पाकिस्तान से कप्तान बाबर आजम ने 50 और सऊद शकील ने 52 रन बनाए। शादाब खान ने 43 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन की पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर हैं। इमाम-उल-हक 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने आउट किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक क्रीज पर हैं।

अब्ब्दुलाह शफीक 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने आउट किया।

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।