Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

Team India: जीत के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर की बात, सूर्या के कैच का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। 

उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के अलावा भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। जीत के बाद दोनों महान खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या की उनके आखिरी ओवर और सूर्यकुमार यादव की डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री लाइन पर उनके शानदार कैच की भी तारीफ की। 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए कोच राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया।