Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Team India: जीत के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर की बात, सूर्या के कैच का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। 

उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के अलावा भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। जीत के बाद दोनों महान खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या की उनके आखिरी ओवर और सूर्यकुमार यादव की डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री लाइन पर उनके शानदार कैच की भी तारीफ की। 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए कोच राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया।