Breaking News

विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |  

Team India: जीत के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर की बात, सूर्या के कैच का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। 

उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के अलावा भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। जीत के बाद दोनों महान खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या की उनके आखिरी ओवर और सूर्यकुमार यादव की डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री लाइन पर उनके शानदार कैच की भी तारीफ की। 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के कंट्रीब्यूशन की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए कोच राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया।