Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

आर अश्विन के संन्यास पर PM Modi का भावुक लेटर

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया। अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह रहे हैं। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। किसी ने अश्विन के संन्यास की उम्मीद नहीं की थी। अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन को सभी ने आगे के जीवन को लेकर बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के भारतीय क्रिकेट के योगदान को याद किया है।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि अश्विन का संन्यास लेना 'कैरम बॉल' की तरह रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक होने के अलावा उनके व्यक्तिगत बलिदान तक, पीएम मोदी ने तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को खेल और अपने देश के लिए किए गए हर काम की सराहना की है.

पीएम मोदी का पत्र 

'मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य और असीम उत्साह के साथ प्राप्त होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट से आपकी रिटायरमेंट की घोषणा ने भारत सहित दुनिया भर के प्रशंसकों को अचंभित कर दिया है. जब सभी लोग ऑफ ब्रेक्स का इंतजार कर रहे थे. उस दौरान आपने एक कैरम गेंद डाली. जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. हर किसी को पता है कि यह निर्णय लेना आपके लिए आसान नहीं रहा होगा.'