Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2024: शिखर धवन को भरोसा, मुल्लांपुर का स्टेडियम हमारे लिए भाग्यशाली साबित होगा

Punjab: आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पंजाब के लुधियाना में मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कहा कि नया स्टेडियम निश्चित रूप से पंजाब को सम्मान दिलाएगा और उनकी टीम के लिए भाग्यशाली साबित होगा।

शिखर धवन ने कहा कि वे नए स्टेडियम में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ये बहुत सुंदर स्टेडियम है और वे इस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। 

पंजाब अब तक मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में मैचों की मेजबानी करता रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनना शुरू हुआ था। पीसीए यहां क्रिकेट के सभी फॉर्मेट जैसे आईपीएल, वनडे और टेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

नए बने मुल्लांपुर स्टेडियम में 23 मार्च को पहला आईपीएल मैच पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जाएगा।