Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

T20 WC: न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा को आसानी से नौ विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम ने महज 5 ओवर और दो बॉल पर एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 

युगांडा के बैट्समैन केनेथ वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। अगला बड़ा स्कोर फ्रेड एचेलम का था, जिन्होंने नौ रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मीडियम पेसर टिम साउथी ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने सात रन देकर दो विकेट चटकाए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 22 रन बनाए।