Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

T20 WC: न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा को आसानी से नौ विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम ने महज 5 ओवर और दो बॉल पर एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 

युगांडा के बैट्समैन केनेथ वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। अगला बड़ा स्कोर फ्रेड एचेलम का था, जिन्होंने नौ रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मीडियम पेसर टिम साउथी ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने सात रन देकर दो विकेट चटकाए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 22 रन बनाए।