IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वडोदरा में अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेलने उतर रही है।
हालांकि ये याद रखना जरूरी है कि 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में समीकरण बिल्कुल उलट थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को कीवी टीम के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार था जब भारत को अपने घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में बुरी हार झेलनी पड़ी।
हालांकि, टीम इंडिया ने पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों वनडे मैच हराकर टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया ये आखिरी वनडे मैच भी था।
न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी आदित्य अशोक, कप्तान माइकल ब्रैसवेल के साथ मैदान पर अभ्यास करते नजर आए। वहीं, कॉनवे, निकोल्स और शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर डैरिल मिशेल जैसे बल्लेबाजों ने भी नेट पर जमकर बल्लेबाजी की।
तमिलनाडु के वेल्लोरे में जन्मे और ऑकलैंड में पले-बढ़े अशोक को न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने कभी चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में प्रशिक्षण लिया था। आदित्य को न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी में ईश सोढ़ी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।