Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

SA vs NED: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

CWC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 15वां मैच नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदलैंड ने बारिश के कारण तय किए गए 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई.  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नींदरलैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके. विक्रमजीत को रबाड़ा ने 2 रन के स्कोर पर चलता कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डच प्लेयर्स कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और एक के बाद एक विकेट गिरते चला गया. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को संभालते हुए 68 गेंदो पर 70 रन की पारी खेली. इसके अलावा वैन डेर मेरवे ने 19 गेंदो में 29 ओर आर्यन दत्त ने 9 गेंदो में 29 रन की तूफानी पारी खेल कर नीदरलैंड को 245 रन के स्कोर तक पहुंचाया. 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बॉलिंग करते हुए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन और रबाडा को 2-2 सफलता मिली. इसके अलावा जेराल्ड कोएत्ज़ी और केशव महाराज को 1-1 सफलता हाथ लगीं. 

जवाब में खेलने उतरी द. अफ्रीका के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और क्विंटन डी कॉक 16 के रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 20 रन के स्कोर पर वैन डेर मेरवे का शिकार बने. मध्यमक्रम में दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज डच गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. टीम को संकट से उबारने वाले डेविड वार्नर ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन बड़े शॉट खेलने के चक्कर में 43 रन के निजी स्कोर पर वैन बीक का शिकार बने. इसके अलावा केशव महाराज ने 40 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके. 

नीदरलैंड की तरफ से बॉलिंग करते हुए सबसे सफल गेंदबाज लोगान वैन बीक को 3 सफलता मिली. इसके अलावा पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ़ वान डेर मेरवे और बास डी लीडे को 2-2 सफलता मिली. कॉलिन एकरमैन को केवल एक सफलता मिली.