Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

CT 2025: भारत को पिच का अंदाजा लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार, फाइनल से पहले बोले कीवी कप्तान

जोश से भरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को लाहौर से रवाना हुई और कुछ घंटों बाद दुबई पहुंच गई। टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए उत्साहित दिख रही है। टीम ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में 362 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 50 रन के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

टूर्नामेंट के पहले संस्करण की विजेता ब्लैककैप्स टीम फाइनल में अपने जाने-पहचाने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने गुरुवार को माना कि भारतीय टीम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की धीमी पिच का पूरा अंदाजा है। हालांकि उन्होने कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चुनौती के लिए तैयार है।

न्यूजीलैंड की टीम दुबई में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में खेलने के अपने अनुभव से सीख लेना चाहेगी। उस मुकाबले में कीवियों को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों के चेहरों पर एयरपोर्ट पर मुस्कुराहट नजर आई और वे अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते भी दिखे। न्यूजीलैंड की टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही हार मिली है जबकि भारतीय टीम अब तक अजेय है। दोनों ही टीमों की निगाहें अब दुबई में रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिक चुकी हैं।