Breaking News

दिल्ली की CM आतिशी आज नामांकन नहीं करेंगी, मकर संक्रांति के दिन भरेंगी पर्चा     |   अवैध बांग्लादेशियों से जुड़ा मामला: ATS की जांच में शामिल हुए AAP विधायक महेंद्र गोयल     |   चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान     |   नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |  

मुशीर की बल्लेबाजी शानदार रही: पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पुरानी दिल्ली छह के मुख्य कोच विजय दहिया ने शुक्रवार को चल रही दलीप ट्रॉफी में मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान की 181 रन की पारी की तारीफ की। मुशीर खान ने पहले दिन शतक बनाया था, जब उनकी टीम बेंगलुरू में इंडिया ए के खिलाफ 95/7 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी।

ऐसे मुश्किल वक्त में मुशीर टिके रहे और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ मिलकर शानदार वापसी की। इंडिया बी को पहली पारी के अंत में 321 रन तक पहुंचाया। मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी, पिछले एक साल में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया है।

विजय दहिया ने कहा, "मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरुआत की और अंततः बल्लेबाजी में उनका परिवर्तन दिखाता है, "अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं तो वो जरूर मिलती है।"