पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पुरानी दिल्ली छह के मुख्य कोच विजय दहिया ने शुक्रवार को चल रही दलीप ट्रॉफी में मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान की 181 रन की पारी की तारीफ की। मुशीर खान ने पहले दिन शतक बनाया था, जब उनकी टीम बेंगलुरू में इंडिया ए के खिलाफ 95/7 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी।
ऐसे मुश्किल वक्त में मुशीर टिके रहे और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ मिलकर शानदार वापसी की। इंडिया बी को पहली पारी के अंत में 321 रन तक पहुंचाया। मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी, पिछले एक साल में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया है।
विजय दहिया ने कहा, "मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरुआत की और अंततः बल्लेबाजी में उनका परिवर्तन दिखाता है, "अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं तो वो जरूर मिलती है।"
मुशीर की बल्लेबाजी शानदार रही: पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया
You may also like
IND vs NZ: विराट कोहली ने 28000 रन बनाकर रचा इतिहास, संगकारा को पीछे छोड़ा.
'मैं अब केवल काउंटर-अटैक पर भरोसा करता हूं', वडोदरा वनडे में जीत के बाद बोले विराट कोहली.
आयुष बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में मिली जगह, वाशिंगटन सुंदर की लेंगे जगह.
इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें, मुश्किल ड्रॉ में आगे बढ़ना होगा चुनौती.