Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

CWC 2023: वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, कोच ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी

मुरादाबाद: मोहम्मद शमी गुरुवार को वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस पर उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने खुशी जताई। शमी ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे वनडे विश्व कप में उनके 45 विकेट हो चुके हैं।

उन्होंने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया, दोनों ने 44 विकेट लिए थे। सिद्दीकी ने कहा कि शमी ने जीवन में कई बाधाओं को पार किया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट 10 विकेट लेने की पर्याप्त क्षमता के बिना नहीं जीता जा सकता और अभी भारत के पास किसी भी टीम को आउट करने की क्षमता है।

कोच ने जोर देकर कहा कि शमी के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो हमेशा खुश रहते हैं और मानसिक रूप से मजबूत हैं। यहां तक कि जब वो प्लेइंग इलेवन में नहीं थे तब भी वो खुश थे, टीम का समर्थन करते थे और अपने मौके के लिए तैयारी करते रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।