Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

CWC 2023: वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, कोच ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी

मुरादाबाद: मोहम्मद शमी गुरुवार को वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस पर उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने खुशी जताई। शमी ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे वनडे विश्व कप में उनके 45 विकेट हो चुके हैं।

उन्होंने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया, दोनों ने 44 विकेट लिए थे। सिद्दीकी ने कहा कि शमी ने जीवन में कई बाधाओं को पार किया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट 10 विकेट लेने की पर्याप्त क्षमता के बिना नहीं जीता जा सकता और अभी भारत के पास किसी भी टीम को आउट करने की क्षमता है।

कोच ने जोर देकर कहा कि शमी के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो हमेशा खुश रहते हैं और मानसिक रूप से मजबूत हैं। यहां तक कि जब वो प्लेइंग इलेवन में नहीं थे तब भी वो खुश थे, टीम का समर्थन करते थे और अपने मौके के लिए तैयारी करते रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।