Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

ICC CT 2025: मनु भाकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं

डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि "मेरी तरफ से पहले तो सबको ऑल द बेस्ट और मैं आशा करती हूं कि बहुत शानदार प्रदर्शन रहेगा हमारे सारे खिलाड़ियों का, ऑल द बेस्ट है। हम बैठेंगे टीवी के सामने, सबके लिए चीयर्स करेंगे और सबके लिए प्रार्थना करेंगे और ऑल द वेरी बेस्ट"  

रविवार, 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।