Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

बांग्लादेश के खिलाफ हार से बहुत कुछ सीखा: स्कॉटलैंड की क्रिकेटर सास्किया हॉर्ले

स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज सस्किया हॉर्ले ने कहा कि शारजाह में महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन से हार के बावजूद टीम को आगे के मुकाबलों में जीत की उम्मीद है। सास्किया हॉर्ले ने कहा, "मुझे लगता है कि हार की वजह से थोड़ी निराशा है, लेकिन इस मैच से हम लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं।"

सास्किया हॉर्ले ने कहा, "अभी भी बहुत सारे मैच बाकी हैं और मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हम इस टूर्नामेंट में थोड़ा सा अलग रुख अपनाएं, अभी भी बहुत समय है।"