Breaking News

कोलकाता कांड के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दिया     |   हरियाणाः 'जो राम को लाएं हैं...' सिंगर कन्हैया मित्तल ज्वाइन करेंगे कांग्रेस     |   अमेरिका: केंचुकी हाईवे के पास गोलीबारी, कई लोग जख्मी     |   सुरक्षा एजेंसियों का मणिपुर में सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद     |   भारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक टन चावल     |  

बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी किया कमाल, कोहली बेमिसाल!

विराट कोहली का जन्म तो जैसे कीर्तिमान बनाने के लिए हुआ हो, दरअसल, कोहली का आईपीएल 2024 में  जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार अपना दूसरा अर्धशतक भी जमा दिया,  इसी लेकिन कोहली सिर्फ बैटिंग से कमाल करते हुए नजर नहीं आए, उन्होंने फील्डि़ंग में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेंकेटेश अय्यर का शानदार पकड़ा और रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जहां रैना के नाम आईपीएल में 109 कैच हैं, वहीं कोहली के नाम भी इतने हीं कैच हैं।