Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी किया कमाल, कोहली बेमिसाल!

विराट कोहली का जन्म तो जैसे कीर्तिमान बनाने के लिए हुआ हो, दरअसल, कोहली का आईपीएल 2024 में  जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार अपना दूसरा अर्धशतक भी जमा दिया,  इसी लेकिन कोहली सिर्फ बैटिंग से कमाल करते हुए नजर नहीं आए, उन्होंने फील्डि़ंग में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेंकेटेश अय्यर का शानदार पकड़ा और रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जहां रैना के नाम आईपीएल में 109 कैच हैं, वहीं कोहली के नाम भी इतने हीं कैच हैं।