Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

कोहली ने मैदान पर उतरते ही रच दिया इतिहास

RCB VS CSK: विराट कोहली काफी लंबे समय बाद मैदान पर उतरे और मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगुलरू के बीच खेला गया, हालांकि चेन्नई ने हमेशा की तरह जीत का लय जारी रखी, लेकिन  इसी बीच विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया। दरअस, उन्होंने कल बल्लेबाजी करते हुए छठा रन पूरा करते ही टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विराट दुनिया के छठे जबकि भारत के पहले बल्लेबाज बन गए।