Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

कौन तोड़ सकता हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? वसीम जाफर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना ​​है कि विराट कोहली अभी कम से कम तीन से चार साल और खेलेंगे। इसके अलावा वसीम जाफर ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को भी कोहली तोड़ सकते हैं। जाफ़र ने कोहली के फॉर्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी उन्हें आउट होते नहीं देखना चाहता और जब वह स्कोर करते हैं तो हर कोई खुश होता है।

जाफर ने शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल अपनी राह खुद बना रहे हैं और शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत दो मार्च को ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।भारत की कोशिश रहेगी कि वो अंतिम मैच भी जीतकर सेमीफाइनल में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरे।