भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली अभी कम से कम तीन से चार साल और खेलेंगे। इसके अलावा वसीम जाफर ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को भी कोहली तोड़ सकते हैं। जाफ़र ने कोहली के फॉर्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी उन्हें आउट होते नहीं देखना चाहता और जब वह स्कोर करते हैं तो हर कोई खुश होता है।
जाफर ने शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल अपनी राह खुद बना रहे हैं और शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत दो मार्च को ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।भारत की कोशिश रहेगी कि वो अंतिम मैच भी जीतकर सेमीफाइनल में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरे।