भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
कोहली गर्दन में खिंचाव की वजह से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उन्होंने डीडीसीए यानी दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को जानकारी दी है कि वे टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने तक घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। वहीं ऋषभ पंत छह साल में अपना पहला रणजी मैच खेलेंगे। वो राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन बनाए।
शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम की घोषणा के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलेंगे। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा समेत बाकी भारतीय खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।