Noida: नोएडा सेक्टर 21ए स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 25वें कैप्टन शशि कांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में खुर्राट XI ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए S.S. नालंदा को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर खुर्राट XI ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और S.S. नालंदा को निर्धारित 15 ओवर में 112/7 के स्कोर पर रोक दिया। नालंदा की ओर से ओम सैनी ने 39 रन (31 गेंद) और वियान राणा ने 35 रन (27 गेंद) की उपयोगी पारी खेली। खुर्राट XI की ओर से अमित नगर और नितिन नगर ने सटीक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुर्राट XI की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 12.3 ओवर में 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन (39 गेंद) की नाबाद पारी खेली, वहीं मनीष भाटी ने भी 41 रन (36 गेंद) बनाकर अहम योगदान दिया।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि विशेष प्रदर्शन के लिए ओम सैनी को सराहा गया। इस दौरान गौरव चोपड़ा, राजेंद्र सिंह व आयोजन समिति के संयोजक यूके भारद्वाज, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर सुभाष शर्मा, सोशल मीडिया देख रहे शुभम भारद्वाज, अमन भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, जे के एस चौहान ने मेन ऑफ़ द मैच रहे अभिषेक को पुरस्कृत किया।
इस जीत के साथ ही खुर्राट XI ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है और आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है।