Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

केन विलियमसन ने कोहली को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने वनडे में 7,000 रन पूरे करके भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने सोमवार को पाकिस्तान ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाकर इतिहास रच दिया। कीवी खिलाड़ी को ये उपलब्धि हासिल करने में 159 पारियां लगीं जबकि उसके समकक्ष को ऐसा करने में 161 पारियां लगीं।

दूसरे मैच के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ब्लैक कैप्स ने 305 रनों का पीछा किया। विलियमसन, जिन्होंने अपना 14वां वनडे शतक लगाया, ने डेवोन कॉनवे के साथ 187 रन की साझेदारी की।