Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

केन विलियमसन ने कोहली को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने वनडे में 7,000 रन पूरे करके भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने सोमवार को पाकिस्तान ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाकर इतिहास रच दिया। कीवी खिलाड़ी को ये उपलब्धि हासिल करने में 159 पारियां लगीं जबकि उसके समकक्ष को ऐसा करने में 161 पारियां लगीं।

दूसरे मैच के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ब्लैक कैप्स ने 305 रनों का पीछा किया। विलियमसन, जिन्होंने अपना 14वां वनडे शतक लगाया, ने डेवोन कॉनवे के साथ 187 रन की साझेदारी की।