Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Women WC: जेमिमा का बड़े मैच में लाजवाब प्रदर्शन रहा, भारतीय टीम की जीत पर बोले विराट कोहली

Women WC: महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद बधाइयों का तांता लग गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी महिला टीम की तारीफ की है और एक भावुक पोस्ट किया है।

कोहली ने एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत! लड़कियों ने बेहतरीन रनचेज किया और जेमिमा ने एक बड़े मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया।दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!”

भारत अब रविवार को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ग्रुप स्टेज में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है।