Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

ICC Awards: बुमराह 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने, ये खास उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को आईससी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 71 बल्लेबाजों को आउट किया है। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।

बुमराह ने चार जनवरी, 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में छक्का लगाकर साल की शुरुआत की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 19 विकेट चटकाए। उन्होंने सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लिए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो मैचों में तीन विकेट लेने में सफल रहे।

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की अगुआई की और आठ विकेट चटकाए। उन्होंने 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे का बेहद सफल समापन किया।