Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

जैकब ओरम बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच

इंडिया टूर से पहले पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे नवंबर-2023 में हटे शेन जुर्गेंसन की जगह लेंगे। ओरम सात अक्टूबर को ज्वाइन करेंगे।

कीवी टीम को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज के दौरान ओरम को बेन सियर्स औ विल ओरुरके जैसे नए चेहरों के साथ काम करना होगा।

ओरम ने कहा, "उम्मीद है कि मैं नए गेंदबाजों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर सकूंगा।" इससे पहले भी वे कीवी टीम से जुड़े रहेंगे, क्योंकि उन्हें स्थायी तौर पर गेंदबाजी कोच बना दिया गया है।

ओरम के पास 10 साल का कोचिंग अनुभव है। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड ए टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं।

जैकब ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 9500 से ज्यादा रन और 472 विकेट हैं।