इंडिया टूर से पहले पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे नवंबर-2023 में हटे शेन जुर्गेंसन की जगह लेंगे। ओरम सात अक्टूबर को ज्वाइन करेंगे।
कीवी टीम को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज के दौरान ओरम को बेन सियर्स औ विल ओरुरके जैसे नए चेहरों के साथ काम करना होगा।
ओरम ने कहा, "उम्मीद है कि मैं नए गेंदबाजों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर सकूंगा।" इससे पहले भी वे कीवी टीम से जुड़े रहेंगे, क्योंकि उन्हें स्थायी तौर पर गेंदबाजी कोच बना दिया गया है।
ओरम के पास 10 साल का कोचिंग अनुभव है। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड ए टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं।
जैकब ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 9500 से ज्यादा रन और 472 विकेट हैं।
जैकब ओरम बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच
You may also like
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए रो-को तैयार, ट्रेनिंग सेशन में की प्रैक्टिस.
अहमदाबाद में अडानी मैराथन का नौवां संस्करण होगा आयोजित, 24,000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा.
'हम एक दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे', द. अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद बोले शुभमन गिल.
Jeet Pabari Suicide: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के रिश्तेदार ने की खुदकुशी.