T20 World Cup: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शतक जड़ा। ईशान की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने पहली बार ये टूर्नामेंट जीता है। ईशान को इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनकी टी20 विश्व कप टीम में करीब दो साल बाद वापसी हुई है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय नाथ शाह देव ने उम्मीद जताया कि ईशान अपना फॉर्म आगे भी इस तरह से जारी रखेंगे।
उन्होंने शनिवार को बताया, "हमें बहुत खुशी है कि हमारी चैंपियन टीम का कप्तान भारतीय टीम में है। ईशान किशन ने जिस तरह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को ध्वस्त किया है, उससे हम निश्चित रूप से टी20 विश्व कप में भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी प्रतिभा भारत को फिर से विश्व चैंपियन बनने में मदद करेगी।"