Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

IND vs SA: स्मृति मंधाना के शतक और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रनों से जीत दर्ज की। आशा शोभना के नेतृत्व में भारत की मजबूत गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

चिन्नास्वामी की धीमी पिच पर मंधाना के छठे वनडे शतक की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 265 रन बनाए। मंधाना ने 127 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन जड़े।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 122 रन पर सिमट गई। वनडे डेब्यू कर रही आशा शोभना ने 21 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी 10 रन देकर दो विकेट लिए। भारत की रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को आउट करके अपने इरादे साफ कर दिए।

जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 19 जून को होगा।