भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना है। बुमराह ने साल 2024 में हर प्रारूप में कौशल, निरंतरता और सटीक प्रदर्शन में बेहतरी की मिसाल कायम की।
31 साल के बुमराह को सोमवार को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया और उन्हें साल की टेस्ट टीम में भी जगह मिली ।
आईसीसी ने कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया। साल 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा।’’ बुमराह से पहले भारत से राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को ये पुरस्कार मिल चुका है ।
आईसीसी ने कहा,‘‘ बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया और साल के आखिर में उनके नाम 907 अंक रहे जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिये सर्वोच्च हैं।’’
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC Men's क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया
You may also like
IND vs NZ: विराट कोहली ने 28000 रन बनाकर रचा इतिहास, संगकारा को पीछे छोड़ा.
'मैं अब केवल काउंटर-अटैक पर भरोसा करता हूं', वडोदरा वनडे में जीत के बाद बोले विराट कोहली.
आयुष बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में मिली जगह, वाशिंगटन सुंदर की लेंगे जगह.
इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें, मुश्किल ड्रॉ में आगे बढ़ना होगा चुनौती.