Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन दो काउंटी मैच खेलने के लिए Surrey टीम से जुड़े

भारतीय बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन अगले दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेलेंगे। क्लब ने बुधवार को ये ऐलान किया।

सुदर्शन गुरुवार को ओवल में लंकाशर के खिलाफ मैच के साथ अपने छोटे काउंटी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और फिर अगले हफ्ते ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे।

इसके बाद तमिलनाडु का ये बल्लेबाज पांच सितंबर से बेंगलुरू और अनंतपुर में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट आएगा।

सुदर्शन टीम सी का हिस्सा हैं जिसकी अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। सरे इस वक्त काउंटी की डिवीजन वन टेबल में टॉप पर है और अपने लगातार तीसरे खिताब पर नजर लगाए हुए है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने जून में ओवल में एसेक्स के खिलाफ सरे के पिछले चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। वे सितंबर 2023 में भी सरे के लिए दो मैच खेल चुके हैं।