Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान अपने लगातार अर्धशतकों के बाद पाकिस्तान के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ने से सिर्फ पांच रेटिंग अंक दूर हैं।

शुभमन गिल 781 रेटिंग के साथ बाबर (786 रेटिंग) से सिर्फ पांच रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (773 रेटिंग) आईसीसी के अनुसार कटक में अपने शानदार शतक के बाद तीसरे स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं।

वहीं आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फखर जमान (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉनवे (बराबर 40वें) और जो रूट (51वें) हाल ही में 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी के बाद वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से प्रवेश करने वाले बड़े नामों में शामिल हैं।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान शीर्ष पर हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर 669 रेटिंग के साथ वे टॉप पर हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 663 रेटिंग के साथ श्रीलंका के महेश तीक्षणा हैं। टॉप 10 में भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव पांचवें नंबर पर हैं तो मोहम्मद सिराज 10वें नंबर पर हैं।

राशिद खान, महेश दीक्षाना, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, शाहीन अफरीदी और कुलदीप यादव को वनडे गेंदबाजों की शीर्ष पांच में सिर्फ 18 रेटिंग अंकों का अंतर है। जबकि भारत की जोड़ी रवींद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वापसी के बाद शीर्ष 10 से बाहर हैं।