Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

वर्ल्ड कप में भारत नें पाकिस्तान को 8वीं बार हराया

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार भी भारत के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।

भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया। उन्होंने 86 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए। ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही। भारत का स्कोर 22 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन है।

रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। भारत का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट पर 81 रन है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। यह वनडे में इंडिया के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। मो. रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए।

155 रन के स्कोर पाकिस्तान के 2 विकेट गिरे थे। मोहम्मद सिराज ने यहां बाबर आजम को बोल्ड किया। बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई। 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया। इस तरह 171 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए और टीम ने 16 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए।

भारत ने पाकिस्तान के 5 विकेट गिरा दिए हैं। सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक को एक सफलता मिली। कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार के विकेट लिए। अभी क्रीज पर मो. रिजवान और शादाब मौजूद हैं। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन है।

सिराज को 2 सफलताएं मिलीं। उन्होंने 8वें ओवर में ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद 30वें ओवर में फिफ्टी जड़ चुके कप्तान बाबर आजम को बोल्ड किया। बाबर ने वनडे में इंडिया के खिलाफ पहली फिफ्टी लगाई।  अभी पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 3 विकेट पर 156 रन है। अभी क्रीज पर रिजवान और सऊद शकील मौजूद हैं।

हार्दिक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 73 रन है।

भारत को पहली सफलता मो. सिराज ने दिलाई। उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 41 रन है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच आज खेला जाएगा। मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से होगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है।

शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में वापसी की है। उन्होंने ईशान किशन की जगह ली।