भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से मिली हार ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की टॉप पोजिशन को कमजोर कर दिया है।
भारतीय टीम को लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा, तो न्यूजीलैंड ने करीब 70 साल में भारतीय धरती पर अपनी पहली सीरीज जीता है।
हालांकि, इस हार के बाद भी भारत 98 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में टॉप पर बना हुआ है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब 62.50 अंकों के साथ भारत से काफी पीछे नहीं है।