Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

भारत की 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार, न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से मिली हार ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की टॉप पोजिशन को कमजोर कर दिया है।

भारतीय टीम को लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा, तो न्यूजीलैंड ने करीब 70 साल में भारतीय धरती पर अपनी पहली सीरीज जीता है।

हालांकि, इस हार के बाद भी भारत 98 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में टॉप पर बना हुआ है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब 62.50 अंकों के साथ भारत से काफी पीछे नहीं है।