Breaking News

पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |  

टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस खो गया है, दूसरे टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी पर बोले हरभजन सिंह

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में टर्निंग विकेट पर खेलने के मामले आत्मविश्वास खो दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट में भारत खराब बल्लेबाजी से हरभजन सिंह बेहद निराश हैं। उन्हें लगता है कि इससे आगे के मैचों पर भी बुरा असर पड़ेगा।

पुणे में भारत ने पहली पारी में केवल 156 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने पूरे मैच में 13 विकेट लिए। उनकी बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया। हरभजन सिंह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि टीम में कोई चेंज नहीं किया जा सकता।