Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

Ind Vs Ban: मैदान गीला होने की वजह से खेल शुरू होने में देरी

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई। मैदान को जल्दी सुखाने के लिए तीन सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी भी मैदान पर उतारे गए हैं। फिलहाल, मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। मैदान के कुछ हिस्से गीले हैं। ऐसे में अंपायर्स ने दोपहर 12 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में फैन की संख्या में काफी कमी देखी गई।

मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे हैं। शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। इनमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।