Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

Ind Vs Ban: मैदान गीला होने की वजह से खेल शुरू होने में देरी

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई। मैदान को जल्दी सुखाने के लिए तीन सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी भी मैदान पर उतारे गए हैं। फिलहाल, मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। मैदान के कुछ हिस्से गीले हैं। ऐसे में अंपायर्स ने दोपहर 12 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में फैन की संख्या में काफी कमी देखी गई।

मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे हैं। शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। इनमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।