भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई। मैदान को जल्दी सुखाने के लिए तीन सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी भी मैदान पर उतारे गए हैं। फिलहाल, मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। मैदान के कुछ हिस्से गीले हैं। ऐसे में अंपायर्स ने दोपहर 12 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में फैन की संख्या में काफी कमी देखी गई।
मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे हैं। शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। इनमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
Ind Vs Ban: मैदान गीला होने की वजह से खेल शुरू होने में देरी
You may also like

Zupee ने पहली बार दर्ज किया सालाना मुनाफा, ऑनलाइन गेमिंग जगत में बनाया नया मुकाम.

बुमराह विजडन के अग्रणी पुरूष क्रिकेटर, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को मिला सम्मान.

LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली में से कौन मारेगा बाजी? जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

IPL 2025 में कौन सी टीम जाएगी प्लेऑफ में, समझें पूरा समीकरण.
