PAK vs IRE: टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन रह चुके पाकिस्तान ने शनिवार को फ्लोरिडा में आयरलैंड को हरा दिया। इस टूर्नामेंट के अपने अखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराया। साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन रहा पाकिस्तान आयरलैंड को हराने से पहले ग्रुप मैचों में भारत और अमेरिका से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड को नौ विकेट पर केवल 106 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके। आयरलैंड से मिले टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाज लड़खड़ा गए। पाकिस्तान के छह बल्लेजाज 11 ओवर में 62 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौट गए।
कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 32 रन और अब्बास आफरीदी के 33 रनों की बदौलत टीम ने 18 ओवरों और पांच गेंदों पर सात विकेट खोकर 111 रन बनाए। शाहीन आफरीदी ने बिना विकेट गंवाए पाच बॉल में दो छक्कों की बदौलत 13 रन जुटाए और मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया।
आयरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।कर्टिस कैंफर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए और और मार्क अडायर ने 24 रन देकर एक विकेट झटका। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज आखिर तक डटे रहे और आयरलैंड को हरा दिया।