ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, वो "शानदार" है और आने वाले 5-10 सालों में किसी भी टीम के लिए भारतीय महिला टीम को हराना मुश्किल चुनौती होगी।
डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन से पहले उन्होंने मीडिया से कहा, "पिछले तीन सालों से इस प्रतियोगिता में खेलने के बाद ये साफ हो गया है कि जो खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, वे भारत के लिए खेल रही हैं और ये सच में बहुत बढ़िया है।"
उन्होंने कहा, "अगले 5-10 सालों में भारत एक ऐसी टीम बनने वाली है जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा। शुक्र है कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 साल से भी कम बचे हैं, इसलिए जब वे अपने टॉप पर होंगी, तो मुझे उनका सामना नहीं करना पड़ेगा, ये एक रोमांचक बात है, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते ये डरावना भी है। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि यहां खेल इतनी तेजी से बढ़ रहा है।"