IPL Auction 2025 LIVE: ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने RTM के तरत 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं नबर 2 पर श्रेयस अय़्यर हैं. अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए 26.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. वहीं, नंबर 3 पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्हें केकेआर ने 2024 के आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
27 करोड़- ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, ,2025)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़ - मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2025)