Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2025: क्यों होम ग्राउंड पर नहीं जीत रही हैं टीमें, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

IPL 2025: आईपीएल 2025 की धूम जारी है, टीमें टॉप 4 की रेस के लिए पूरी तरह अग्रसर हैं, तो वहीं दिल्ली, गुजरात पहले दूसरे पायदान पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं। हालांकि एक और चीज इस साल हुई है कि टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर काफी कम मैच जीते हैं या फिर यूं कहें की टीमों का होम ग्राउंड पर काफी बुरा हाल रहा है। इस सीजन आरसीबी, चेन्नई, लखनऊ और केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीता। 

अब इस पर राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, "यह मैदान पर निर्भर करता है. मैं नहीं जानता कि टीमें अपने क्यूरेटर से क्या चाहती हैं. मेगा नीलामी के बाद टीमें नयीं भी हैं. नीलामी के बाद पहले साल कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उन मैदानों पर पहली बार खेल रहे हैं. मसलन फिल साल्ट केकेआर के साथ था और यहां पहली बार आरसीबी के लिये खेला है. हमारी टीम में नितीश राणा नया है, जो इसी साल से हमसे जुड़ा है. उसके लिये जयपुर नया मैदान है."

द्रविड़ ने कहा कि सीजन आगे बढ़ने के साथ खिलाड़ी खुद को मैदानों के अनुरूप ढाल लेंगे. उन्होंने कहा, "जब बड़ी नीलामी होती है तो टीम बदलती है और घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उतना अहम नहीं रह जाता है. बाद में खिलाड़ियों को अभ्यास और अधिक खेलने के साथ यह थोड़ा अहम लगने लगे."