Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

IPL 2025: पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ा, अय्यर कर सकते हैं कप्तानी?

तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ दिया है और जीएमआर की फ्रेंचाइजी की तरफ से भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को रिलीज करने के फैसले के बाद वो आईपीएल नीलामी पूल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी होंगे। डीसी के चार रिटेन खिलाड़ी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स हैं। पिछले एक महीने से गहन बातचीत चल रही थी और एक जटिल मैनेजमेंट स्ट्रक्चर की वजह से पंत ने उस फ्रेंचाइजी को छोड़ दिया, जिसके लिए उन्होंने आठ साल तक खेला और तीन सीजन में कप्तानी की।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘जीएमआर ने जब वेणुगोपाल राव को क्रिकेट डायरेक्टर और हेमंग बदानी को मुख्य कोच बनाया, तो ये तय हो गया था। जीएमआर श्रेयस अय्यर से भी बात कर रही है, जिनके नेतृत्व में टीम ने 2020 में अपना एकमात्र फाइनल खेला था। अय्यर केकेआर के लिए नहीं खेलेंगे।’’ वर्तमान में डीसी मैनेजमेंट स्ट्रक्चर हर को-ओनर को दो साल तक टीम चलाने की अनुमति देती है।

सूत्र ने कहा, "ये एक जटिल संरचना है और ये हमेशा एक टीम के लिए प्रतिकूल होगी। इसलिए एक बार जब प्रबंधन जीएमआर के हाथों में आ गया, तो उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया।" ये समझा जाता है कि एक बार जब किरण गांधी के नेतृत्व वाले मैनेजमेंट ने पंत से छुटकारा पाने का फैसला किया, तो चीजें ठीक नहीं हो सकीं क्योंकि क्रिकेटर को जानने वाले लोगों ने पुष्टि की कि वो घटनाओं के इस मोड़ से "आहत" फील कर रहे थे। आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स पंत के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकते हैं।