Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2025: मैक्सवेल, हार्डी पंजाब किंग्स के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में चमके

ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले टीम के इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के साथ अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार दिख रहे हैं। पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में पीबीकेएस में लौटे मैक्सवेल ने अपने हरफनमौला कौशल का प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों पर 40 रन बनाए और दो विकेट लिए।

मैक्सवेल के प्रदर्शन को मार्कस स्टोइनिस ने 47 रन और युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों पर 28 रनों का योगदान देकर पूरा सहयोग दिया। टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार रहा। जेवियर बार्टलेट ने दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल, मार्को जेनसन और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया।

येे इंट्रा-स्क्वाड मैच नए कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में आगामी आईपीएल सीजन के लिए पीबीकेएस की तैयारियों का हिस्सा था। टीम अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी।