आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। एलएसजी के लिए ये मैच बेहद अहम था लेकिन एसआरएच ने उसे हर मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श और एडेन मार्करम ने धमाकेदार अर्धशतक जमाए। कप्तान पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। पंत ने एसआरएच के खिलाफ केवल सात रन बनाए।
निकोलस पूरन ने 45 रनों की अहम पारी खेली। एलएसजी ने कुल 20 ओवरों में सात विकेट पर 205 रन बनाए। 206 के टारगेट का पीछा करने उतरे एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली। अभिषेक ने पहली गेंद से ही हिट करना शुरू किया जिससे उनके इरादे साफ हो गए। अभिषेक शर्मा ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शर्मा ने 20 गेंदों में छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से 59 रन बनाकर SRH को शानदार शुरुआत दिलाई और टीम को जीत की ओर ले गए।
अभिषेक शर्मा के आउट होने पर LSG के खिलाड़ी खुश हुए लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और हेनरिक क्लासेन ने अच्छी साझेदारी निभाई। किशन के आउट होने के बाद कामिंदू मेंडिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने क्लासेन के साथ 55 रनों की साझेदारी कर एलएसजी को प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया।