Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2025: रविचंद्रन की जगह SRH में शामिल हुए हर्ष दुबे

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के शेष सत्र के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन की जगह ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। घरेलू सर्किट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने वाले हर्ष दुबे 30 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल हुए हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इन सभी प्रारूपों में उन्होंने 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं।

इस साल की शुरुआत में उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, जिसमें उन्होंने 476 रन बनाए और 69 विकेट लिए। कर्नाटक के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। एडम जम्पा के पिछले महीने चोट लगई जगह थी, जिसकी वजह से रविचंद्रन को एसआरएच में जगह मिली।