Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

IPL 2024 मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा, टीमों के पास 100 करोड़

IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। ऐसा पहली बार होगा, जब IPLका ऑक्शन देश से बाहर हो रहा हो। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के मुताबिक IPLकी 10 टीमों के पास 15 नवंबर तक समय है। जिसमें वह रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची IPL प्रशासन को सौंप सकते हैं। इसके बाद दिसंबर के पहले हफ्ते तक नीलामी का पूल तैयार किया जाएगा।

इस बार पिछले साल की तुलना में टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ रुपये ज्यादा होगी। मीडिया रिपोर्ट के मताबिक पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के पास टीम करने के लिए 95 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई थी। इस बार टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही टीमों के पास पिछले सीजन यानी 2023 की बची हुई राशि भी होगी।

2024 के IPLसीजन के लिए टीम तैयार करने के लिए सबसे ज्यादा राशि पंजाब किंग्स के पास होगा। चूंकि पंजाब किंग्स के पास पिछले सीजन के बचे 12.20 करोड़ रुपये हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम राशि टीम तैयार करने के लिए होगी। क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास पिछले सीजन के केवल 0.05 करोड़ ही बचे हुए थे।